नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की दूसरी पारी शुरू करने जा रही है. इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा इसकी जानकारी दी गई.
उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा जुड़े कई संगठनों ने मिलकर 16 फरवरी को भारत बंद के लिए बुलाया है. इस एक दिन किसान भी अपने खेतों में न जाएं. पहले भी हम लोग अमावस पर खेत में काम नहीं करते थे.
यह हैं अहम मुद्दे
राकेश टिकैत ने कहा कि 16 फरवरी किसानों के लिए अमावस के समान है. उस दिन किसान खेतों में काम न करें. इस दिन कृषि हड़ताल करें, जिससे देश में बड़ा संदेश जाएगा. दुकानदारों और किसानों से अपील है कि वह खरीदारी न करें और किसानों और मजदूरों के समर्थन में दुकान बंद रखें. इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य, पुरानी पेंशन, बेरोजगारी, अग्निवीर प्रमुख मुद्दे हैं. ट्रांसपोर्टर से भी सहयोग करने की अपील की है. बता दें कि 2020-21 में किसानों ने बड़े स्तर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD
दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन
पीकेएल : पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली के साथ रोमांचक ड्राॅ खेला
दिल्ली: ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 बच्चे समेत 6 की मौत