नई दिल्ली. भारत और अफग़़ानिस्तान के बीच कई सालों से अच्छे संबंध रहे हैं. 2021 में अफग़़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में वापस लौटने के बाद पहले लगा कि दोनों देशों के संबंधों में बदलाव आ सकता है पर ऐसा हुआ नहीं.
अफग़़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी भारत से अच्छे संबंधों को बनाए रखा है. दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों का ही नतीजा है कि भारत ने ज़रूरत पडऩे पर हमेशा अफग़़ानिस्तान की मदद भी की है. तालिबान के शासन में आने के बाद भी भारत ने अफग़़ानिस्तान की मदद की है. और अब हाल ही में एक बार फिर भारत ने अफग़़ानिस्तान की मदद की है.
भारत ने अफगानिस्तान भेजी 40,000 लीटर मैलाथियान
भारत सरकार ने हाल ही में ईरान के चाबहार बंदरगाह के माध्यम से अफगानिस्तान को 40,000 लीटर मैलाथियान की डिलीवरी भेजी है. मैलाथियान एक कीटनाशक दवा है. अफगानिस्तान में फसलों को कीड़ों से काफी नुकसान पहुंचता है और इस वजह से काफी फसल खराब भी हो जाती है. ऐसे में भारत की मदद से अफगानिस्तान में फसल को कीड़ों से बचाया जा सकेगा, जिससे नुकसान को रोका जा सकेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD
दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन
पीकेएल : पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली के साथ रोमांचक ड्राॅ खेला
दिल्ली: ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 बच्चे समेत 6 की मौत