बुलंदशहर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुलंदशहर यूपी के दौरे पर है. उन्होने 19100 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया. ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल, गैस, शहरी विकास और आवास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र ने देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया है. जिन्होंने रामकाज व राष्ट्र्रकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया.
आज वो जहां हैं वो अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे. उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है. लेकिन अभी भी सशक्त भारत के निर्माण काए सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति और बढ़ानी है. अयोध्या में मैंने रामलला के सानिध्य में कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआए अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है. हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि पहले लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया. जनता को अभाव में रखने और समाज में बंटवारे का रास्ता उनके लिए सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम था. इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढिय़ों ने भुगती है. लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि आज भारत का पहला नमो भारत प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में ही शुरू हुआ है. यूपी के कई शहर मेट्रो सुविधा से जुड़ रहे हैं. सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी यूपी रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटर में से एक बन रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का निरंतर प्रयास है कि गरीब और किसान का जीवन आसान हो. मैं योगी आदित्यनाथ की सरकार को बधाई दूंगा कि उन्होंने नए पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य और बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसान हों, गेहूं या धान किसान हों. सभी किसानों को पहले अपने ही उपज का पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन हमारी सरकार किसानों को इस परिस्थिति से बाहर निकाल रही है. हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मंडी में अनाज बेचने पर किसान का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुनिया में आज जो यूरिया की बोरी 3000 रुपए में मिल रही हैए वही भारत के किसानों को 300 रुपए से भी कम में मिल रही है. यही नहीं हमने नैनो यूरिया भी बनाया है जिससे किसानों की लागत कम होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: मिट्टी की खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, सोने-चांदी के सिक्कों की मची लूट
यूपी में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार कार गंगा नदी बैराज में गिरी, डूबने से चार लोगों की मौत
अयोध्या जाने वाली वाली सभी रोडवेज बसें रोकी गई, भारी भीड़ को देखते हुए यूपी रोडवेज का फैसला
यूपी में शीतलहर का कहर, लखनऊ समेत कई जिले में स्कूल बंद, चलेगी ऑनलाइन क्लास