नई दिल्ली. भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में आई कड़वाहट बढ़ती ही जा रही है. मालदीव में चीन के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए नई सरकार के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारतीय सेना को अपने देश से जाने का आदेश दे चुके हैं. दो सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद भी भारतीय सेना मालदीव में तैनात है. इसे लेकर भारतीय नौसेना के चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा है कि अभी तक हटने का आदेश नहीं मिला है.
एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने अपने रक्षा कर्मियों को मालदीव से हटने के लिए नहीं कहा है. हम निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं चाहे जो भी फैसला हो. नई दिल्ली ने अब तक नौसेना को वास्तव में कोई संचार जारी नहीं किया है. गौरतलब है कि इस वक्त मालदीव में लगभग 80 भारतीय सैनिक तैनात है. इसके अलावा भारतीय सेना से जुड़े 12 मेडकल कर्मी भी वहां पर हैं. पिछले वर्ष मालदीव में हुए चुनाव के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपने भारत विरोधी एजेंडे के दम पर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे. इससे पहले पिछली सरकार के दौरान मालदीव की नीति भारत पहले वाली थी.् मुइज्जू ने 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए कहा है. इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हैं. मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है, सरकार में आने के बाद वो चीन यात्रा भी कर चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती
दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD
दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत
दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन
पीकेएल : पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली के साथ रोमांचक ड्राॅ खेला