पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में हाड़ कपाने वाली ठंड का दौर जारी है. अगले दो दिन तक तेज ठंड पडऩे की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसे में चना, गेंहू व अन्य फसलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बीती रात जबलपुर में तापमान 6.4 व पचमढ़ी में 3 डिग्री रहा.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज एक नया पश्चिम विक्षोभ पहुंच गया है, दो दिन बाद एक और सिस्टम आ सकता है. जिसका असर मध्यप्रदेश में भी होने की संभावना है. एमपी के खजुराहो में न्यूनतम पारा 3.4, नौगांव में 4.5, उमरिया में 4.9, दतिया व राजगढ़ में 5.0 डिग्री रहा. वहीं नरसिंहपुर 10.6, नर्मदापुरम 10.6, टीकमगढ़ 10 को छोड़ प्रदेश के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड हुआ. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि जहां रात का तापमान पांच डिग्री से कम हो जाता है वहां पर पाला गिरने की स्थिति बनती है, जिससे पौधों पर बर्फ जमने लगती है यहां तक कि वे झुलस जाते है. मौसम विभाग के अनुसार एमपी में ग्वालियर व पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड रही, इसके अलावा इंदौर में तापमान 9.7, ग्वालियर 9.5, जबलपुर 6.4 व उज्जैन 8.0 डिग्री रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!
एमपी में 22 जनवरी को आंगनबाड़ी केन्द्र में भी अवकाश घोषित, मोहन सरकार ने जारी किया आदेश
एमपी : अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर एक और अफसर पर गिरी गाज, सीएम ने दिये यह निर्देश
एमपी के राज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..!