एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!

एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!

प्रेषित समय :21:34:59 PM / Sat, Jan 20th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में शीतलहर का दौर जारी है, आज बर्फीली हवाओं से कंपकंपी बढ़ गई. खुजराहो,नौगांव, सतना, जबलपुर, दमोह, उमरिया, ग्वालियर, सागर, रीवा व सीधी में तो सबसे ज्यादा ठंडा है. जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, इटारसी, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर  व सतना में बारिश हुई. भोपाल में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा. शनिवार को रात में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल व अमरकंटक में हल्के गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार है. आज प्रदेश में खजुराहो सबसे ठंडा रहा. यहां दिन का तापमान 14.2 डिग्री रहा. जबलपुर में एक ही दिन में पारा 6.1 डिग्री तक लुढ़का, यहां तापमान 14.3 डिग्री पर आ गया. नौगांव-सतना में 15 डिग्री, उमरिया में 15,7 डिग्री व ग्वालियर में पारा 15.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अगले दो दिन तक यहां दिन के टेम्प्रेचर में और भी गिरावट होने का अनुमान है. आज रीवा, दमोह, सीधी, सागर, रायसेन, मंडला, गुना, शिवपुरी, भोपाल समेत कई शहरों में सर्द हवाएं चलती रही. इस कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में रहे. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. कई शहरों में तो दिन में धूप भी नहीं निकली. खरगोन में सबसे ज्यादा 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में 22 जनवरी को सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, केंद्र के दफ्तर हाफ टाइम लगेंगे

एमपी सहित कई राज्य बर्फीली हवाओं की चपेट में, कई शहरों में कोल्ड डे, कंपकंकपाए लोग

एमपी हाईकोर्ट: भोपाल गैस कांड के फैसले पर रोक, पुनर्विचार याचिका के आवेदन पर हुई सुनवाई

एमपी : अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर एक और अफसर पर गिरी गाज, सीएम ने दिये यह निर्देश

एमपी के राज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..!