मौसम विभाग ने बताई वजह, इस साल कश्मीर में क्यों नहीं हुई बर्फबारी

मौसम विभाग ने बताई वजह, इस साल कश्मीर में क्यों नहीं हुई बर्फबारी

प्रेषित समय :12:18:06 PM / Fri, Jan 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली। दिल्ली सहित पूरे भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जहां इस समय उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ बर्फ से ढके रहते थे, वहां आज दूर-दूर तक बर्फ दिखाई नहीं दे रही है. पहाड़ बिल्कुल सूखे पड़े हुए हैं. ऐसा क्या हुआ है कि हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी नहीं हुई? इसकी वजह का खुलासा देश के मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर ने किया है.

हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी न होने के सवाल पर डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि इस साल कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बहुत कम बर्फबारी हुई है. इसका मुख्य कारण यह है कि इस क्षेत्र से कोई महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ नहीं गुजरा है. सामान्यतः हर महीने करीब पांच पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करते हैं. इस साल विक्षोभ तो आया है, लेकिन कोई खास नहीं रहा है.

पिछले तीन महीनों से बारिश नहीं होने के सवाल पर IMD के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि हमने कई शोधकर्ताओं के साथ मिलकर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया है. विश्लेषण से पाया कि पिछले 50 सालों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र यानी जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और निश्चित रूप से लद्दाख में बारिश में कमी देखी गई है.

यदि महीने के हिसाब से भी देखा जाए तो दिसंबर, जनवरी, फरवरी और सभी सीजन के हर महीने में गतिविधि में कमी की प्रवृत्ति दिखाई देती है. इस क्षेत्र को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति और तीव्रता में भी गिरावट देखी गई है. इस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शीत ऋतु की बारिश में गिरावट की प्रवृत्ति दिखाई देती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सर्दी का सितम: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का तापमान शून्य से 4 डिग्री नीचे

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर: अज्ञात बीमारी का शिकार हो रहे पहाड़ी इलाकों के मवेशी