हैदराबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 421 रन बनाए हैं. फिलहाल रवींद्र जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन भारतीय टीम के पास 175 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. अब पहले टेस्ट मैच पर भारतीय टीम की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 119 रनों से आगे खेलना शुरू किया था.
दूसरे दिन का खेल खत्म
हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 421 रन बनाए हैं. इसके साथ भारतीय टीम के पास 175 रनों की बढ़त हो गई है. फिलहाल रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में डोली धरती
दिल्ली एम्स ने बदला छुट्टी का फैसला: 22 जनवरी को बंद नहीं होगा OPD
दिल्ली के पीतमपुरा के घर में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत