तमिलनाडु में बड़ा हादसा : लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, छह लोगों की मौत

तमिलनाडु में बड़ा हादसा : लॉरी और कार के बीच भीषण टक्कर, छह लोगों की मौत

प्रेषित समय :17:41:26 PM / Sun, Jan 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चेन्नई. तमिलनाडु के तेनकासी जिले के पुलियांगुडी के पास बहुत ही भीषण सड़क हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में तेज रफ़्तार से जा रही लॉरी और कार से आमने सामने टकरा गई. इससे कार में सवार छह व्यक्तियों की मौत हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और इसके बाद कई मीटर तक घिसटती चली गई. पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जब कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. लारी सीमेंट की बोरियां लादे हुए था.

तमिलनाडू पुलिस ने बताया है कि चोक्कमपट्टी पुलिस मामला दर्ज कर इस हादसे का मामला दर्ज कर लिया है. हादसे की जांच की जा रही है. तेनकासी एसपी टीपी सुरेश कुमार ने बताया कि तेनकासी के पुलियांगुडी के भगवती अम्मन मंदिर स्ट्रीट क्षेत्र के रहने वाले कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन और बोथिराज सहित छह लोग 27 जनवरी को पुलियांगुडी में बालासुब्रमण्यम स्वामी मंदिर महोत्सव में भाग लिया और फिर कोर्टलम झरने गए थे. 28 जनवरी सुबह जब वह कोर्टालम से अपने गृह नगर लौट रहे थे कि तभी सुबह करीब चार बजे ये हादसा हो गया.

ड्राइवर को आया नींद का झोंका

पुलिस ने बताया कि पुन्नैयापुरम और सिंगिलिपट्टी के बीच पुलियानगुडी के पास गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ गई. इसके कारण कार ट्रक से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के नीचे फंस कर कई मीटर तक घिसटती चली गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू त्योहार में हुआ बड़ा हादसा, नाबालिग समेत दो लोगों की मौत

तमिलनाडु : रामेश्वरम-तिरुचिरापल्ली हाईवे पर भीषण हादसे में पांच की मौत, 19 घायल

ECI का राज्यों का दौरा 8 जनवरी से, सबसे पहले दक्षिण के राज्यों में जाएगी टीम, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से शुरुआत