नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए अहम घोषणा की है. केजरीवाल ने ऐलान किया है दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है. नई सोलर नीति के तहत जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें. इससे आप हर महीने 700-900 रुपये कमा सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने सोलर नीति 2024 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत उद्योग धंधे चलाने वाले लोगों को भी फायदा होगा. अपनी कमर्शियल यूनिट पर सोलर पैनल लगाने पर लोगों के बिजली बिल आधा हो सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि साल 2015 में जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी थी, तो एक साल बाद 2016 में हमने एक सोलर नीति जारी की थी. इसका नाम था सोलर पॉलिसी 2016, तब से यह नीति जारी थी. यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी, इसी नीति ने दिल्ली में सोलर पावर की बुनियाद को रखने का काम किया था. इस नीति के तहत जिन लोगों ने अपने घरों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाए, उससे ढाई सौ मेगावाट बिजली के पैदा होने की क्षमता आई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली : पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 450 वाहन जलकर हुए खाक, यह है कारण
दिल्ली: कालका जी मंदिर में जगराते के दौरान मंच गिरने से 1 महिला की मौत, 17 घायल