शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम ने कड़े तेवर दिखाए हैं. दो माह से चल रहा सूखा खत्म हुआ है. बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ लैंडस्लाइड होने से जनजीवन पर असर पड़ा है. सूबे में चार नेशनल हाईवे सहित 130 सड़कें बंद हो गई हैं. अटल टनल रोहतांग के पास एक फीट ताजा बर्फबारी होने से मनाली के नेहरू कुंड से आगे ट्रैफिक बंद किया गया है. मनाली के गुलाबा, पलचान सोलांगवैली, अटल टनल के आसपास बर्फ गिरी है. मनाली शहर में बीती रात को हल्की बर्फबारी हुई थी. अब बुधवार सुबह यहां भारी बर्फबारी शुरू हुई है.
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन ने सुबह दस बजे ताजा बुलेटिन जारी किया है, जिसमें यह जानकारी दी है. किन्नौर जिले में नाथपा के पास एक पहाड़ी से पत्थरों की बौछार होने से शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अवरुद्ध होने से प्रशासन ने डेम साइट से बने वैकल्पिक मार्ग से यातायात को डाइवर्ट किया है. सड़क बहाली की कोशिशें जारी हैं.
आपदा प्रबंधन ने बताया कि सूबे में सबसे अधिक सड़कें लाहौल स्पीति में बंद हुई है. यहां पर बीती रात से बर्फबारी हो रही है. लाहौल सबडिवीजन में 71 और उदयपुर डिवीजन में 48 रोड बंद हैं. इसी तरह यहां पर दारचा लेह मनाली हाईवे, सरचू हाईवे, काजा ग्रांफ्फू लोसर हाईवे भी बंद हैं. टांडी-खाड़ू रोड बंद हुआ है. लाहौल में बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हालांकि, बागवान और किसान खुश हैं.
उत्तर भारत में कोहरा और ठंड जारी रहने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड एलर्ट
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!
IMD का एलर्ट: देश के इन राज्यों में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं, अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम