छत्तीसगढ़: दसवीं के छात्र ने छोटे भाई की पत्थर पटककर की हत्या..!

छत्तीसगढ़: दसवीं के छात्र ने छोटे भाई की पत्थर पटककर की हत्या..!

प्रेषित समय :19:05:29 PM / Thu, Feb 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालौद में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र ने स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ रहे अपने चचेरे भाई की स्कूल के बाहर पत्थर पटककर हत्या कर दी. शाम को स्कूल के पीछे बालक की लाश खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम चीचा में रहने वाला तरुण पिता केमन साहू उम्र 10 वर्ष शासकीय स्कूल में चौथी कक्षा में अध्ययनरत रहा. बीती दोपहर तरुण स्कूल गया. दोपहर के एक बजे के लगभग तोरण मध्यान्ह भोजन के लिए निकला इसके बाद शौच के लिए बाहर चला गया. तोरण को बाहर जाते देख दसवीं कक्षा के छात्र ने पीछा कर लिया. स्कूल के पीछे तरुण को पकड़कर उसके गले में लोहे की राड घुसेड़ दी. इसके बाद सिर पर पत्थर पटककर तोरण की हत्या कर दी. इधर देर शाम तक तोरण के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, तलाश करते हुए स्कूल पहुंचे तो देखा कि तोरण खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा है. बालकी हत्या किए जाने की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने हत्यारे को पकडऩे की मांग करते हुए शव ले जाने से रोक दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान खबर मिली कि केमन साहू का उसके बड़े भाई से विवाद है. इसे लेकर कोविड के दौरान दोनों परिवारों में कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से मारपीट भी हुई थी. पुलिस बड़े भाई के परिवार तक पहुंची तो पता चला कि 14 साल का उनका बेटा गायब है. पुलिस ने आसपास जानकारी जुटाई तो पता चला कि नाबालिग आरोपी चीचा गांव में ही घूमता हुआ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने तलाश कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तोरण और उसके बीच झगड़ा हुआ. तोरण ने गाली दी तो उसने हत्या कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: पहले हथिनी को करंट लगाकर मारा, फिर कुल्हाड़ी से टुकड़े-टुकड़े कर दफन किया शव, 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुओं एक हो जाओ, वरना हर घर में कांड होगा, विरोधियों की ठठरी बारो

छत्तीसगढ़ : बागेश्वर बाबा के कथा में फर्जी IAS बनकर पहुंचा युवक, सेवादार बनकर की सेवा, फिर यह हुआ

छत्तीसगढ़ से अयोध्या चलेगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेन, गोंदिया से 31 जनवरी को छूटेगी, कटनी, सतना के यात्रियों को भी लाभ

छत्तीसगढ़: अमोनिया गैस रिसाव से चपेट में आए चार कर्मचारी, तीन की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती