कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार रात पीडि़त परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की. उन्होंने पीडि़त परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है.
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने तीन दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे हैं. 28 जनवरी को कथा के पहले दिन उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की. वहीं, पीडि़त परिवार से मुलाकात के बाद शास्त्री ने कहा- हिंदुओं एक हो जाओ, वरना हर घर में कांड हो सकता है. इन विरोधियों की ठठरी बारने की जरूरत है.
राक्षसों ने सीधे-सादे परिवार के मुखिया को मार डाला
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कवर्धा में राक्षसों ने एक सीधे-सादे परिवार, जिनके पास बैठने की भी व्यवस्था नहीं है, उस परिवार के मुखिया गौरक्षक साधराम यादव की निर्मम हत्या कर दी. इससे मैं दुखी हूं, लेकिन प्रशासन ने कठोर कार्रवाई की है. आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और मकान में बुलडोजर चलवाया है.
एक हो जाओ वरना हर घर में कांड हो सकता है
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम हिंदुओं से कहना चाहते हैं एक हो जाओ वरना हर घर में कांड हो सकता है. इसलिए सनातनियों को एक होने की जरूरत है. इन विरोधियों की ठठरी बारने की जरूरत है. परिवार ने बताया कि कैसे घटना हुई और कुछ नशेडिय़ों ने घटना को अंजाम दिया है. साधराम यादव गांव में गौ सेवा करते थे. इन्होंने मना किया, तो आरोपियों का ईगो हर्ट हो गया.
परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद देंगे
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को जेल में डाल दिया है. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपी की अवैध संपत्ति को तोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ में राम राज है, सरकार राम हितैषी है, ये अच्छी बात है. हमने मृतक के परिवार को ढाई लाख रुपए की आर्थिक मदद देने को कहा है, जो सोमवार तक दे दी जाएगी.
अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी
बागेश्वर सरकार ने कहा कि राम मंदिर बन गया है, अब कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी की तैयारी है. हम बागेश्वर धाम में भारत देश की सेना को मजबूत करने और अमर वीर शहीदों की स्मृति में 108 कुंडली महायज्ञ 1 मार्च से 8 मार्च तक करने जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: अमोनिया गैस रिसाव से चपेट में आए चार कर्मचारी, तीन की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती
छत्तीसगढ़ के 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर, UGC ने जारी की सूची, देशभर में है 432..!
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो महिला समेत 3 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बैगा जनजाति के हैं तीनों मृतक
रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग
छत्तीसगढ़: जादू-टोना के शक में महिला से निर्दयता, मारपीट, गर्म लोहे से दागा, गंभीर
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के मनसूबे को झटका, सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो आईईडी बरामद किया