विशाखापट्टनम. जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर पवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समाप्त हुई. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं भारत ने दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड टीम का बैजबॉल क्रिकेट बुमराह के सामने नहीं टिका. इस दौरान बुमराह ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 155 रन था. इसके बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए. बेयरस्टो ने बैजबॉल को अपना हथियार बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं रहे. उनको बुमराह ने गिल के हाथों 25 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. बुमराह ने टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे किये. भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह बन गए. उन्होंने अपना 150वां शिकार बेन स्टोक्स को बनाया. स्टोक्स को बुमराह ने बोल्ड करते हुए वापस भेज दिया. इसके बाद उन्होंने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया. पांचवें विकेट के रूप में टॉम हार्टली आउट हुए. इसके बाद उन्होंने एंडरसन को छठा शिकार बनाते हुए इंग्लैंड को 253 पर समेट दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टेस्ट मैच : फिर टूटा गाबा का घमंड; वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन को उन्हीं के घर में धोया
इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 175 रन की बढ़त