सोमवार 24 मार्च , 2025

उत्तराखंड: पुष्‍कर सिंह धामी ने किया यूसीसी बिल पेश, हंगामे के बाद सदन 2 बजे तक स्थगित

उत्तराखंड: पुष्‍कर सिंह धामी ने किया यूसीसी बिल पेश, हंगामे के बाद सदन 2 बजे तक स्थगित

प्रेषित समय :12:03:25 PM / Tue, Feb 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

देहरादून. उत्तराखंड के लिए आज का बड़ा दिन है. राज्‍य विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता विधेयक यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (UCC) को पेश किया गया. मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस बिल को सदन में प्रस्‍तुत किया. यूसीसी को लेकर कार्यसूची में बदलाव किया गया है. अब यूसीसी पर आज केवल चर्चा होगी. एक दिन के लिए यूसीसी का पारण टल सकता है. कल यूसीसी बिल पास हो सकता है. 

सीएम धामी संविधान की मूल प्रति के साथ सदन में पहुंचे थे. वहीं, राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी प्रवर समिति की रिपोर्ट भी टेबिल की गई थी.
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधेयक लाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया था. सत्र के दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को यह विधेयक पेश किया गया. सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है और पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

उधर, हल्द्वानी में भारी पुलिस, सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. यूसीसी को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है. बनभूलपुरा, इंदिरा नगर, गांधी नगर, शनि बाजार में पुलिस की तैनाती की गई है. एसपी सिटी, सीओ खुद इलाके में गश्त कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिर लौटेगी ठंड: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का बड़ा निर्णय, मदरसों में पढ़ाई जाएगी रामायण

दिल्ली-UP में बारिश तो उत्तराखंड में बर्फबारी, कोहरा भी करेगा परेशान; IMD का येलो अलर्ट