बैरागढ़। मध्य प्रदेश में हरदा जिले के बैरागढ़ गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अबतक 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। तीन माह से बिना लाइसेंस चल रही पटाखा फैक्ट्री सोमेश फायर वर्क्स में सुबह 11.10 बजे धमाका हुआ। फैक्ट्री में 32 बड़े कंपार्टमेंट में रखे बारूद से एक के बाद एक धमाके होने लगे।
रात 9 बजे तक 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो हमीदिया भोपाल व 1 नर्मदापुरम में हुई है। 174 से ज्यादा घायलों को 151 एंबुलेंस से हरदा, भोपाल, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा है। फैक्ट्री में 100 से अधिक श्रमिकों के होने की संभावना है। महिलाएं-नाबालिग ज्यादा हो सकती हैं। सारंगपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और उनके सहयोगी रफीक खान को गिरफ्तार किया है। सभी लोग कार से उज्जैन भाग रहे थे। पुलिस ने उन्हें सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री मालिक राजू और भाई गिरफ्तार फैक्ट्री में पहले भी हादसों में मौतें हो चुकी हैं। मौतों के मामले में फैक्ट्री मालिक राजेश (राजू) अग्रवाल को सजा मिली है। वह जमानत पर है। आतिशबाजी के काम के लिए जमीन देने पर भूमि मालिक दिनेश शर्मा को भी सजा सुनाई है। वह भी जमानत पर है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस फैक्ट्री का लाइसेंस 26 सितंबर 2022 को रद्द कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ये फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रही थी. साल 2022 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने इस फैक्ट्री के लाइसेंस को रद्द करने के लिए पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन को पत्र लिखा था. इसमें कहा गया था कि लाइसेंस को रद्द किया जाए. अब सवाल उठता है कि प्रशासन की ओर से लाइसेंस रद्दीकरण की कार्रवाई के बाद भी फैक्ट्री आखिर किसकी शह पर चल रही थी. इस बात की तफ्तीश की जा रही है.
जांच समिति बनाई- मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक की। राहत व कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के लिए स्वास्थ्य एसीएस मो. सुलेमान की अगुवाई में समिति बनाई है। समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों की भी आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। सीएम ने छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम स्थगित कर दिया। सीएम बुधवार को हरदा जाएंगे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेंगलुरु : एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में 6 घायल, दो गंभीर, 5 घर क्षतिग्रस्त
JABALPUR: आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट, एक कर्मचारी घायल, बारुद भरते वक्त हादसा