पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया डेटोनेटर में बारुद भरते वक्त विस्फोट हो गया. हादसे एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया. घायल कर्मचारी को उपचार के लिए ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया.
सूत्रों के अनुसार आयुध निर्माणी के फिलिंग अनुभाग एक में रोज की तरह कर्मचारी अपने अपने काम में जुटे रहे. सुबह 10.30 बजे के लगभग कर्मचारी गोपी नाथन जब डेटोनेटर में बारुद भर रहा था, इस दौरान धमाके के साथ विस्फोट हो गया. विस्फोट में कर्मचारी गोपीनाथन बुरी तरह झुलस गया, वहीं उसकी दो उंगलियां भी क्षतिग्रस्त हो गई. विस्फोट की आवाज सुनकर अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने घायल कर्मचारी को तत्काल ओएफके अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया. हादसे को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : पमरे के पीसीसीएम ने किया मदन महल एवं कछपुरा में सुविधाओं का औचक निरीक्षण
जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग