हल्द्वानी हिंसा के बाद हाई अलर्ट: अब तक 6 की मौत, 200 से ज्यादा घायल, दुकान-स्कूल सब हुए बंद

हल्द्वानी हिंसा के बाद हाई अलर्ट: अब तक 6 की मौत, 200 से ज्यादा घायल, दुकान-स्कूल सब हुए बंद

प्रेषित समय :08:29:57 AM / Fri, Feb 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के वनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और अधिकारियों पर पथराव और हमले के बाद फैली हिंसा में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बीते गुरुवार को मदरसे और धार्मिक स्थल तोड़ने के दौरान भारी बवाल मच गया था. गुस्साई भीड़ ने वनभूलपुरा थाना आग के हवाले कर दिया. वहीं तनाव को देखते हुए जिले के सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही विकासखंड के सभी स्कूल को आज तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है. पूरा हल्द्वानी शहर छावनी में तब्दील हो गया है. इसके अलावा दंगा फैलाने वाले दोषियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. 

अभी तक 20 से ज्यादा पुलिस वाले जख्मी हुए हैं. कुछ पत्रकार और नगर निगम वाले भी जख्मी हुए हैं. अभी पुलिस हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. दरअसल, अधिकारी पुलिस की टीम के साथ सरकारी जमीन बने मदरसे, मस्जिद को तोड़ने पर बवाल शुरू हुआ था. मलिक का बगीचा इलाके में अवैध मदरसा और मस्जिद बना हुआ था. जिले में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल मोर्चा संभाले हुए हैं. गुरुवार की पूरी रात प्रशासन दंगाइयों की पहचान में जुटा रहा. हिंसा होने के बाद सीएम पुष्कर धामी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन के अफसरों पर हमले की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मणिपुर: फिर धधकी हिंसा की आग, पिता-पुत्र समेत चार की हत्या

हिंसा की साजिश: असम राइफल्स व मणिपुर पुलिस के तलाशी अभियान में मिला गोला-बारूद

MCU : घरेलू हिंसा की सजा के बाद मार्वल ने जोनाथन मेजर्स उर्फ़ KANG को निकला