पेरिस. ओलिंपिक के आयोजकों ने एफिल टावर को बनाने में इस्तेमाल हुए लोहे का 18 ग्राम हिस्सा हर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल में डाला है। इस तरह पेरिस में होने वाले ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी न सिर्फ एक खिताब बल्कि फ्रांस का एक हिस्सा भी अपने साथ लेकर देश लौटेंगे।
आयोजन समिति में डिजाइन के अध्यक्ष जोअचिम रोनसिन बताते हैं कि उन्होंने कुछ खास करने की कोशिश में कई चर्चाएं की, जिसमें सामने आया कि दुनिया भर में एफिल टावर को पहचाना जाता है। इसलिए उन्होंने एफिल टावर ऑपरेटिंग कंपनी को आइडिया के बारे में बताया।
रखरखाव के दौरान एफिल टावर में से निकाले गए पुराने लोहे का इस्तेमाल कंपनी ने मेडल में किया है। कंपनी पुराने लोहे को एक सेफ रूम में रखती है। मेडल में इस लोहे को बीच में हेक्सागन आकार में लगाया है। कंपनी ने 5084 मेडल बनाए हैं। ओलिंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होना है।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
भारतीय ओलंपिक संघ ने WFI की तीन सदस्यों वाली एडहॉक कमेटी की गठित, मिली ये जिम्मेदारी
@ShyamMeeraSingh ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को मेडल की बधाई! ये वाला ट्वीट डिलीट कर दीजिए सर?