जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में आज शनिवार 10 फरवरी को इंजीनियरिंग और आरपीएफ के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने आरपीएफ टीम को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया.
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का मैच इंजीनियरिंग विभाग एवं रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें आरपीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवरों में 76 रन बनाये, जवाबी पारी खेलने उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में ही 77 रन बनाकर सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने इंजीनियरिंग की टीम को बधाई दी और आगामी 2024 मार्च में डबलूसीआरईयू की ओर से भी प्रतिवर्ष अनुसार रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें सभी विभाग के कर्मचारियों को खेलने का मौका मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर 300 लोगों से 21 करोड़ रुपए की ठगी, आरोपी को विजिलेंस टीम ने पकड़ा
जाट समदुाय की धमकी, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक कर देंगे ब्लॉक, आरक्षण की मांग पर कर रहे हैं आंदोलन
रेलवे में भर्तियों का भी टाइम टेबल जारी, जानें किस माह कौन से ग्रेड की नौकरी के लिए कर सकेंगे आवेदन
रेलवे कालोनी में आरपीएफ थाना प्रभारी के घर में लाखों रुपए की चोरी..!