यमुना एक्सप्रेसवे में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई बस में जा घुसी कार, सवार 5 लोग जिंदा जले

यमुना एक्सप्रेसवे में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई बस में जा घुसी कार, सवार 5 लोग जिंदा जले

प्रेषित समय :15:29:34 PM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मथुरा. मथुरा के थाना महावन इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया. यहां एक डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, तभी पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस से भिड़ गई. जिसके चलते दोनों वाहनों में आग लग गई. इस घटना में कार सवार 5 लोगों की मौके पर जलकर मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तिरछी हो गई. इसी बीच पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के डीजल टैंक में आग लग गई और इसी आग की चपेट में कार भी आ गई. कार सवार पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. आग में जलकर कार के अंदर ही पांचों की मौत हो गई. हादसे के बाद बस और कार धू-धू कर जलने लगे. बस यात्री तो कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे लेकिन कार सवार लोगों को मौका नहीं मिला. वहीं बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे. दुर्घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. खुद डीएम और एसएसपी घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किसानों की चेतावनी: 2 दिन में मांगें मानें, नहीं तो फिर करेंगे मार्च, 8 फरवरी को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर किया था जाम

दुर्गंध ने मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट दिल्ली लौटी, जानें पूरा मामला

किसानों का आज दिल्ली कूच, नोएडा में लग सकता है जाम

Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, दिल्ली की हवा साफ