नई दिल्ली. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी 14 फरवरी बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं. आपको बता दें कि सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. अगर सोनिया गांधी राज्यसभा पहुंचती हैं तो फिर ये सवाल उठता कि इस बार लोकसभा चुनाव में फिर रायबरेली से कांग्रेस किसको खड़ा करेगी?
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मालूम हो कि सोनिया गांधी साल 1997 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं और 1998 में पार्टी अध्यक्ष बनी थीं. बेल्लारी में सुषमा स्वराज को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था साल 1999 में उन्होंने कर्नाटक के बेल्लारी में भाजपा नेता सुषमा स्वराज को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था और इसके बाद उन्होंने साल 2004, साल 2006, साल 2009, साल 2014 और साल 2019 रायबरेली से जीतकर संसद पहुंची हैं. साल 1998 से साल 2017 तक इस पद पर रहीं थीं, इसके बाद उनके बेटे राहुल गांधी ने यह पद संभाला.
साल 2019 में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई और वो खुद अपनी अमेठी की सीट नहीं बचा पाए और इसी कारण उन्होंने हार की जिम्मेदारी मानते हुए राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था, हालांकि अभी कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी मल्लिकाअर्जुन खडग़े संभाल रहे हैं.
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होने वाले हैं. बीजेपी ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आपको बता दें कि बीजेपी ने बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. उसने यूपी से 7 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है और इसके अलावा सपा और टीएमएसी भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में 30 दिन के लिए लगी धारा-144, जानिए किस चीज की इजाजत, किस पर रहेगी रोक?
किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: किले में तब्दील दिल्ली, सारे बॉर्डर सील, धारा 144 लागू
दुर्गंध ने मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट दिल्ली लौटी, जानें पूरा मामला