राहत: थोक महंगाई दर जनवरी में कम होकर 0.27% पर पहुंची, खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी

राहत: थोक महंगाई दर जनवरी में कम होकर 0.27% पर पहुंची, खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी

प्रेषित समय :17:53:35 PM / Wed, Feb 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई. दिसंबर 2023 में डबलूपीआई मुद्रास्फीति 0.73 प्रतिशत थी. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर के दौरान नकारात्मक दायरे में थी और नवंबर में सकारात्मक होकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) संख्या पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जनवरी, 2024 (जनवरी, 2023 के मुकाबले) 0.27 प्रतिशत (अस्थाई) है.

आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत की तुलना में जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई. सब्जियों की मुद्रास्फीति जनवरी में 19.71 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व महीने में 26.3 प्रतिशत थी. जनवरी में दालों की थोक मुद्रास्फीति 16.06 प्रतिशत रही, जबकि फलों में यह 1.01 प्रतिशत थी. जनवरी 2023 में थोक मुद्रास्फीति 4.8 प्रतिशत थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में 30 दिन के लिए लगी धारा-144, जानिए किस चीज की इजाजत, किस पर रहेगी रोक?

किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च: किले में तब्दील दिल्ली, सारे बॉर्डर सील, धारा 144 लागू

किसानों की चेतावनी: 2 दिन में मांगें मानें, नहीं तो फिर करेंगे मार्च, 8 फरवरी को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर किया था जाम

किसानों का आज दिल्ली कूच, नोएडा में लग सकता है जाम