पटना. बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहिए कि बीजेपी से हट जाएं, नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे. यह धमकी आरएस भट्टी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर दी गई है. हालांकि, बिहार पुलिस ने इसपर क्विक एक्शन भी लिया है.
जानकारी के अनुसार, इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि EOU आरोपी को लेकर बुधवार देर रात पटना पहुंच गई है. बता दें कि गत 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़ दिया था और अपने पुराने गठबंधन एनडीए के साथ सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा के साथ जाने को लेकर जदयू और भाजपा के भीतर भी कई नेताओं में असंतोष दिख रहा है. इस क्रम में जदयू के डॉ संजीव, बीमा भारती और दिलीप राय का असंतोष तो जगजाहिर हो चुका है. इसके अतिरिक्त कई अन्य विधायकों ने भी नीतीश के एनडीए में आने के फैसले पर ऐतराज जताया था. इसमें गोपाल मंडल और मनोज यादव जैसे विधायक भी हैं.
इसी प्रकार बिहार भाजपा में भी रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल यादव का बागी रुख भी दिखा था. हालांकि, इनकी नाराजगी अन्य कारणों से बताए जा रहे हैं, लेकिन यह सबकुछ नीतीश कुमार के भाजपा के साथा सरकार बनाने के बाद सतह पर आना शुरू हो गया है. जाहिर तौर पर इस बार नीतीश कुमार के लिए सरकार को सरलता से चला लेना आसान नहीं है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
बिहार: नीतीश ने विश्वास मत हासिल किया, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, पीएम मोदी से मांगी यह गारंटी
बिहार: सनकी पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में फेंका