बिहार: नीतीश ने विश्वास मत हासिल किया, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, पीएम मोदी से मांगी यह गारंटी

बिहार: नीतीश ने विश्वास मत हासिल किया, तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, पीएम मोदी से मांगी यह गारंटी

प्रेषित समय :15:47:21 PM / Mon, Feb 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 12 फरवरी को अंतत: विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. उनके पक्ष में 15 विधायकों ने मतदान किया, जबकि विपक्षी दल के साथ 112 विधायक ही रहे.

इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने विशेष रूप से चुटकी ली. उन्होंने कहा कि आप बिना बताए गवर्नर हाउस चले गए कम से कम पूछ तो लेते या बता तो देते, कोई कंफ्यूजन था तो. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप 9 बार सीएम बने इसके लिए बधाई देता हूं लेकिन एक ही टर्म में 3 बार बने ये अद्भुत नजारा पहली बार देखा है मैंने. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरी मां है, लेकिन मैं तो कह रहा कि असली मां राजद हैं.

विजय सिन्हा जी एक टर्म में स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम बने, इसके लिए बधाई. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम आदरणीय थे हैं और रहेंगे. साथ में काम का मौका मिला और मैंने काम किया. उन्होंने कई बार कहा कि तेजस्वी मेरा बेटा जैसा है, मैंने भी उनको अभिभावक माना है. नीतीश कुमार ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि अब तेजस्वी ही आगे बढ़ेगा लेकिन शायद मेरे साथ वनवास वाली स्थिति हो. मैं मानता हूं कि कोई मजबूरी होगी लेकिन मैं इसे वनवास नहीं मानता. पहली बार भी जब नीतीश कुमार ने ऐसा किया था तो कहा था जो है वो क्लियर करिए आप तेजस्वी..

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी को मैं इज्जत देता हूं और आगे भी दूंगा. बिहार की जनता ये जानना चाहती है कि आप क्यों इधर उधर भागते हैं.. 2020 का चुनाव हम जीते. नीतीश जी ने कहा था कि मैं एनडीए को छोड़ रहा, मैं मर जाउंगा मिट जाउंगा. आपने ये कहा था कि हमलोगों का एक ही लक्ष्य है देश के विपक्षियों को गोलबंद करना है. सीएम जब सरकार गिराने गवर्नर हाउस गए तो कह दिए कि मन नहीं लग रहा. नीतीश जी ने जिस काम को असंभव कहा उसे कर दिखाया. तब नीतीश जी ने 2020 में कहा था कि पैसा कहां से लाएगा, पिताजी का नाम लेकर कहा, रोजगार कहां से देगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे दुख इस बात की नहीं कि मैं विपक्ष में हूं मुझे गर्व है कि 17 महीने में मैंने काम किया जो रिकॉर्ड है.

तेजस्वी ने कहा कि मैंने यहां तक कहा था कि मैं सरकार को बाहर से समर्थन दूंगा लेकिन 2024 में साथ होकर इंडिया अलायंस के लिए लड़ें. रामायण का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि दशरथ नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाए लेकिन कैकई चाहती थी. आपको लंबी उम्र हो आप राजा रहें लेकिन कैकेयी को भी पहचानिए जो लोग साथ बैठे हैं. तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी की पगड़ी पर भी सवाल खड़ा किया. तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि क्या पीएम मोदी जी गारंटी लेंगे कि नीतीश जी पलटेंगे कि नहीं पलटेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#BiharFloorTest बिहार में कॉलेज इलेक्शन का आनंद लें.... कल हम कहां, तुम कहां?

बिहार: नीतीश के भोज में नहीं पहुंचे जेडीयू के पांच MLA, आरजेडी ने कसा तंज, बोले- .हमारे यहां सब एकजुट

#BiharPoliticalCrisis क्या बिहार में फिर होगा सियासी खेला?

बिहार : सुपर 30संस्थापक आनंद कुमार को मिला UAE का गोल्डन वीजा, मिलेंगे ये फायदे

कांग्रेस को बिहार में सता रहा टूट का डर, फ्लोर टेस्ट से पहले हैदराबाद भेजे अपने सभी विधायक