पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

प्रेषित समय :09:08:01 AM / Thu, Feb 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने 14 फरवरी बुधवार की शाम को जम्मू सीमा के पास बिना किसी कारण के अचानक गोली बरसना शुरू कर दिया. जिसके बाद भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी भी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार 14 फरवरी को जम्मू के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बिना किसी कारण के गोलियां बरसनी शुरू कर दी. पाकिस्तान ने गोली बरसाकर सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया. रिपोर्ट के मुताबिक ये गोलीबारी जम्मू के मकवाल में बीएसएफ चौकी पर किया है. इसके बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया गया. सेना ने भी जवाबी गोलीबारी कर मुहतोड़ जवाब दिया है. जानकारी के अनुसार अभी सीमा पर तनाव बना हुआ है हालांकि स्थिति पर काबू पा लिया गया है. कहा जा रहा है कि ये घटना शाम 5.50 बजे की है जो 20 मिनट से अधिक समय तक के लिए चली. हालांकि इस घटना में भारतीय पक्ष में कोई हताहत या क्षति नहीं हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मालदीव में अभी भी तैनात है भारतीय सेना, नेवी चीफ बोले हटाने का नहीं मिला है आदेश..!

सिक्किम में बर्फबारी के बीच फंसे 800 पर्यटक, भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू