Samsung ने घटा दी अपने इस तगड़े फोन की कीमत, मिलती है बड़ी बैटरी

Samsung ने घटा दी अपने इस तगड़े फोन की कीमत, मिलती है बड़ी बैटरी

प्रेषित समय :10:30:38 AM / Sun, Feb 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अगर आप सस्ते में एक नया फोन खरीदने का बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, सैमसंग ने अपने एक 5G फोन की कीमत घटा दी है. कंपनी ने अपने Galaxy M34 5G फोन की कीमत भारतीय बाजार में कम कर दी है. इसे पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. ये फोन दो वेरिएंट में आता है. दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 3,000 रुपये तक घटा दी गई है. 

Samsung ने Galaxy M34 5G को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. कंपनी ने लॉन्च के वक्त 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी थी. अब कीमत में कटौती के बाद 6GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में और 8GB वेरिएंट को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये फोन तीन वेरिएंट्स- मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वाटरफॉल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. कंपनी द्वारा ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 8GB रैम और ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI पर चलता है और इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा भी मिलता है. सिक्योरिटी के लिए यहां साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसकी बैटरी 6000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G की कीमत में हुई भारी कटौती

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G पर मिल रहा 17,000 रुपये का डिस्काउंट