छत्तीसगढ़: कोयला चोरी करने पांच युवक खदान धंसकने से दबे, तीन लापता, दो बचकर बाहर आए

छत्तीसगढ़: कोयला चोरी करने पांच युवक खदान धंसकने से दबे, तीन लापता, दो बचकर बाहर आए

प्रेषित समय :20:50:39 PM / Thu, Feb 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित दीपका कोयला खदान में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब कोयला चोरी करने के लिए पहुंचे पांच युवक खदान धंसकने से दब गए, जिसमें दो तो बचकर बाहर निल आए लेकिन तीन लोग अभी भी दबे है. घटना की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला पहुंच गया और युवकों को बचाने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव में बम्हनी कोना निवासी प्रदीप कमारों उम्र 18 वर्ष,  लक्ष्मण ओढ़े 17 वर्ष, शत्रुघ्न कश्यप 27 वर्ष, अमित सरूता व लक्ष्मण मरकाम आज दोपहर 3 बजे कोयला चोरी करने पहुंचे. जब वे कोयला निकाल रहे थे, इस दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंसक कर उनके ऊपर आ गिरी, जिससे चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. अमित व लक्ष्मण तो किसी तरह बचकर बाहर आ गए, वहीं तीन साथी दब गए. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार पहुंचाया, जहां पर उनकी हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. वहीं अन्य तीनों युवकों को निकालने पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर के स्मार्ट टीवी में चला अश्लील वीडियो, ट्रस्ट का कर्मचारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना के लाभार्थी राज्य में छोटे वाहन में ले जा सकेंगे रेत

छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी ने की सौगातों बौछार, आईआईटी सहित कई और तोहफे दिए

छत्तीसगढ़: पीएम आवास के लिए मिलेगी निशुल्क रेत, वित्तमंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान