छत्तीसगढ़: पीएम आवास के लिए मिलेगी निशुल्क रेत, वित्तमंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान

छत्तीसगढ़: पीएम आवास के लिए मिलेगी निशुल्क रेत, वित्तमंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान

प्रेषित समय :16:34:37 PM / Tue, Feb 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीणों को निशुल्क रेत मुहैया कराई जाएगी. विधानसभा में मंगलवार 20 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि, गांव में कोई छोटे-मोटे काम के लिए रेत ले जा रहा है तो उसे रोका नहीं जाएगा.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, गांव में छोटे-छोटे छोटे-मोटे काम के लिए कोई रेत ले जा रहा है. कोई घर बना रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना का घर बनना शुरू हो चुका है. 5 साल तक घर नहीं बन पा रहे थे. ऐसे लोग फ्री रेत का उपयोग कर सकते हैं.

लता उसेंडी ने उठाया था अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा

दरअसल, विधानसभा में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का मुद्दा उठा था. विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, छोटे-छोटे ट्रैक्टर में और पीएम आवास के लिए रेत ले जाने वालों पर कार्रवाई हो रही है. अधिकारी कहते हैं कि क्या कर लोगे, हमारा ट्रांसफर ही करवाओगे न.

विधायक उसेंडी ने कहा कि, कलेक्टरों को निर्देशित करिए. जहां पर इस तरह की समस्या आ रही है, तत्काल लीज दी जाए ताकि लोगों को सुविधा हो सके. उन्होंने कहा कि, रेत की बहुत सी खदान लीज पर नहीं दी गई हैं, जिसके कारण बहुत सारी दिक्कत आ रही है.

महंत ने पूछा- रेत से कितना तेल निकलता है

ये घोषणा सुनते ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए मुफ्त रेत की जो व्यवस्था की है मंत्री जी को भी मैं धन्यवाद देता हूं. मगर पूरे सदन में रेट के नाम से परेशानी है, तो क्या रेत से तेल निकलता है. यदि हां तो एक टन रेत से कितना तेल निकलता है बता दीजिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: पीएम आवास पर कब्जा कर बनाई गई मजार की गुम्बद तोड़ा, सर्वे में 65 मकानों पर मिले अवैध कब्जे, जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़: कुंवारी लड़कियों की पूजा के बहाने रेप, तंत्र-मंत्र से पैसों की बरसात कराने का देता था झांसा

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 बारूदी सुरंगों को किया निष्क्रिय

OMG: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर ने जिस महिला को किया मृत घोषित, 18 घंटे बाद वह बिहार में जिंदा हुई

80 लाख रुपए लेकर नागपुर जा रही छत्तीसगढ़ की महिला जबलपुर में पकड़ी गई..!