क्रू' के पहले पोस्टर में चला तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का जादू

क्रू

प्रेषित समय :20:35:38 PM / Fri, Feb 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. एकता कपूर की अपकमिंग कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर 'क्रू' को लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट है. इस फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज डेट रिवील कर ऑडियंस को एक्साइट किया जा चुका है और अब मेकर्स फिल्म के पहले पोस्टर के साथ सामने आए हैं जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेसेज ने अपना जादू बिखेरा हैं.

इस पोस्टर पर तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बैडएस एयर होस्टेसेज के रूप में अपनी ग्लैमरस प्रेजेंस से सीधा लोगों के दिलों में लैंड कर जाती है और एक मसालेदार एंटरटेनमेंट का वादा करती हैं. पहली बार एक साथ आते हुए, ये पावरफुल एक्टर्स स्क्रीन पर धमाल मचाने की गारंटी देती हैं. इस पोस्टर को देखते हुए कह सकते है कि ये फिल्म एक क्रेजी फ्लाइट एडवेंचर साबित होने वाली है.

फिल्म से तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन का ये फर्स्ट-लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 

https://www.instagram.com/p/C3rsNXQArj3/?igsh=MWp3bGt0Y2xjenNzNg==

https://www.instagram.com/p/C3rsTm6gezr/?igsh=MWdwdnE1aTk2NXF5MA==

https://www.instagram.com/p/C3rsYurgbmu/?igsh=MWsyNzhsZ3F0c3o4Nw==

वैसे जब से निर्माताओं ने मोशन पोस्टर के साथ 'क्रू' की रिलीज डेट का खुलासा किया है, तब से दर्शक फिल्म की और ज्यादा झलक देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. और अब, पहले पोस्टर के आने के साथ दर्शकों की चाहत और बढ़ गई है.

राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की यह बहुप्रतीक्षित रिलीज 29 मार्च, 2024 को इस गुड फ्राइडे वीकेंड में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एडल्ट फिल्म स्टार काग्नी लिन कार्टर ने 36 साल की उम्र में किया सुसाइड

सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने बनाया रिकॉर्ड, आसमान में रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर

मिली बॉबी ब्राउन की नेटफ्लिक्स फिल्म 'डैमसेल' का दमदार ट्रेलर रिलीज

अदा शर्मा की 'बस्तर - द नक्सल स्टोरी' फिल्म का टीजर रिलीज