नई दिल्ली. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. आप ने दिल्ली और हरियाणा के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने पहले ही ऐलान किया था कि वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम और गुजरात में चुनाव लड़ेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा कि आप देश के 5 राज्यों में इंडिया अलायंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पांच राज्यों में हम 29 कैंडिडेट उतारने जा रहे हैं.
कहां किसको मिला टिकट?
आम आदमी पार्टी ने ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपने विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया है. कुलदीप कुमार, आरक्षित सीट से विधायक चुने जाते रहे हैं. इस बार आप ने उनको सामान्य सीट से लोकसभा कैंडिडेट बनाया है. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सोमनाथ भारती प्रत्याशी बनाए गए हैं. दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान को प्रत्याशी बनाया गया है तो पश्चिमी दिल्ली सीट से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है. हरियाणा में आप एकमात्र कुरुक्षेत्र सीट से लड़ेगी. यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-'दिल्ली चलो’ मार्च दो दिनों के लिए स्थगित, 1 प्रदर्शनकारी सहित 3 पुलिसकर्मियों की मौत
14 हजार किसान आज दिल्ली कूच के लिए दिखाएंगे दम, 1200 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 300 कारों का काफिला
सरकार की बात नहीं माने किसान, 21 फरवरी को 'दिल्ली कूच' का ऐलान