नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने के बाद देश भर में हलचल शुरू हो गई है. इसका असर असम में भी देखने को मिलने लगा है. असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ आल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) सहित 30 से अधिक समूहों ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आसू के अध्यक्ष उत्पल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असम दौरे के दौरान नौ मार्च को सभी जिलों में 12 घंटे की भूख हड़ताल सहित आंदोलन किया जाएगा.
30 स्वदेशी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद उत्पल शर्मा ने कहा कि सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहे हैं और ऐसे में इसे लागू करने की घोषणा करना लोगों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि लोगों ने कभी भी सीएए को स्वीकार नहीं किया है. अगर लोकसभा चुनाव से पहले देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू किया जाता है तो बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा. उत्पल शर्मा ने कहा कि 4 मार्च को हर जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल रैलियों के साथ शुरू होगा और एक मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-असम सरकार ने खत्म किया मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स एक्ट, कहा- बाल विवाह पर लगेगी रोक
असम: इलाज के लिए जादू-टोने को लेकर हुई सख्त सरकार, कैबिनेट से प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, असम में AAP ने उतारे अपने प्रत्याशी..!
असम के गोलाघाट में डिनर के दौरान मणिपुर पुलिस के प्रशिक्षुओं के बीच झड़प, 7 घायल
असम के CM बिस्वा बोले, जहां से न्याय यात्रा गुजरी वहां से भाजपा सभी सीटें जीतेगी