नई दिल्ली. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मजबूत इकोनॉमिक डेटा के आधार पर 2024 कैलेंडर ईयर के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक यानी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर अब 6.8 प्रतिशत कर दिया है. मूडीज ने पहले यह अनुमान 6.1 प्रतिशत बताया था. मूडीज का यह अनुमान तब आया है, जब भारत ने दिसंबर तिमाही में अपनी जीडीपी ग्रोथ रेट 8.4 प्रतिशत दर्ज की है.
2025 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.4 प्रतिशत
भारत के लिए मूडीज का यह अपग्रेड 2023 के उम्मीद से ज्यादा मजबूत इकोनॉमिक डेटा के आधार पर आया है. वहीं दिसंबर तिमाही के आंकड़े आने के बाद बार्कलेज ने 2023-24 के लिए भारत के अपने पूर्वानुमान को 110 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत कर दिया है. मूडीज ने 2025 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.4 प्रतिशत बताया है.
जी-20 इकोनॉमीज में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
मूडीज ने 2024 के लिए अपने ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक आउटलुक में कहा, भारत की इकोनॉमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 में उम्मीद से ज्यादा मजबूत डेटा के कारण हमें अपना 2024 का ग्रोथ एस्टीमेट 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत करना पड़ा है. जी-20 इकोनॉमी में भारत के सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बने रहने की संभावना है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी ने 2023 में मजबूत ग्रोथ आउटकम्स को सपोर्ट किया है. ग्लोबल इकोनॉमी के फीके पडऩे के साथ ही भारतीय इकोनॉमी को आराम से 6-7 प्रतिशत रियल जीडीपी ग्रोथ दर्ज करनी चाहिए.
दिसंबर तिमाही की मजबूत गति 2024 की मार्च तिमाही में भी जारी रही
एजेंसी ने कहा कि दिसंबर तिमाही की मजबूत गति 2024 की मार्च तिमाही में भी जारी रही. इसमें मजबूत जीएसटी कलेक्शन, ऑटो सेल्स, कंज्यूमर ऑप्टिमिज्म, डबल डिजिट क्रेडिट ग्रोथ, अर्बन कंजम्पशन, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज पीएमआईएस को आर्थिक गति के चालकों के रूप में बताया गया है.
जीडीपी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4 प्रतिशत रही
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (एनएसओ) ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया था कि वित्त वर्ष 2023-2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ बढ़कर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के बेहतर परफॉर्मेंस से जीडीपी बढ़ी है. पिछली तिमाही में जीडीपी 7.6 प्रतिशत रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आरबीआई का न्यू ईयर गिफ्ट, ईएमआई नहीं ग्रोथ में इजाफा, 7 फीसदी रहेगी जीडीपी
MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी कारोबारी को लॉरेंस विश्नोई के नाम से दीे जान से मारने की धमकी
कारोबारी सज्जन जिंदल पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, केस हुआ दर्ज