तिरुवनंतपुरम. केरल में पाला के पास एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए. मृतक की पहचान 44 वर्षीय जेसन थॉमस, उनकी 28 वर्षीय पत्नी मेरिना और तीन बच्चों के तौर पर हुई है. वे मूल रूप से नजन्दुपारा, अकलाकुन्नम के रहने वाले थे. जेसन रबर फैक्टरी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था.
पूवारानी कोचुकोट्टारम क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. जेसन का शव घर के अंदर लटका पाया गया. वहीं उनकी पत्नी और बच्चों का शव जमीन पर पड़ा मिला. शव के आसपास खून के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस को संदेह है कि जेसन ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.
आंगनबाड़ी की एक शिक्षक ने बताया कि सोमवार को जेसन और उसके परिवार से मिली थी. इस दौरान वे दुखी थे. जेसन और मेरिना एक दूसरे से प्यार करते थे और फिर दोनों ने शादी कर ली थी. वे अपने परिजनों के संपर्क में नहीं थे और इलाके में भी उनका कोई नजदीकी नहीं था. ऐसा बताया जा रहा है कि जेसन वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा था. घर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केरल में जंगली हाथी का आतंक, एक महीने में हमले में 4 को मारा
केरल: चलती बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 44 यात्रियों की जान
केरल: भीषण धमाके से गिरे 25 घर, वाहन जले, महिलाओं-बच्चों समेत 16 घायल, कई गंभीर
केरल : कुर्सी लगाकर धरने पर बैठ गए राज्यपाल, बोले-अमित शाह से बात कराओ
केरल में दुखद घटना, घर में फंदे से लटके मिले पिता और दो बच्चे, मचा हड़कंप