नई दिल्ली. सोना आज यानी मंगलवार 5 मार्च को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 924 रुपए महंगा होकर 64,404 रुपए का हो गया है. इससे पहले 4 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था. तब इसकी कीमत 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
वहीं चांदी में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है. ये 1,261 रुपए महंगी होकर 72,038 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है. इससे पहले ये 70,777 रुपए पर थी. चांदी ने भी बीते साल 4 दिसंबर को ही ऑलटाइम हाई बनाया था. चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी.
सोने में तेजी के यह हैं प्रमुख कारण
- 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका
- शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है
- दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे
फरवरी में सोने में रही थी गिरावट
फरवरी में सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली थी. महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को सोना 62,775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 29 फरवरी को 62,241 रुपए पर आ गया था. यानी बीते महीने में इसकी कीमत में 534 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई. वहीं चांदी भी 71,153? रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 69,312 रुपए पर आ गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: गर्म पानी का रंग बदलते ही सोने के जेवर लेकर भागे ठग..!
कब मैं अपनी मां से सोने का सिक्का कमाऊंगी: भूमि पेडनेकर
सोने के जेवर और साड़ी पहन बंगालन दुल्हन ने बाइक चलाकर कराया फोटोशूट
बजट के बाद सोने और चांदी के दाम में आई नरमी, खरीदार उत्साहित
मैं हर रात सोने से पहले अपने सितारों को धन्यवाद देती हूं : तृप्ति डिमरी