पीएम मोदी ने बिहार को दी 12,800 करोड़ की सौगात, बोले- जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की

पीएम मोदी ने बिहार को दी 12,800 करोड़ की सौगात, बोले- जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की

प्रेषित समय :17:10:14 PM / Wed, Mar 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बेतिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के बेतिया में 12,800 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आजादी के बाद के दशकों में बिहार की एक बहुत बड़ी चुनौती रही है, यहां से युवाओं का पलायन. जब बिहार में जंगलराज आया तो ये पलायन और ज्यादा बढ़ गया. जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की. बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया.

पीएम ने कहा, बिहार के मेरे नौजवान साथी दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा. एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. क्या कोई भी व्यक्ति सामान्य लोगों को इस प्रकार से लूटने वालों को माफ कर सकता है? बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया. एनडीए सरकार जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है.

उन्होंने कहा, एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी मिले, रोजगार मिले. आज जिन हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है उसके मूल में भी यही भावना है. इन परियोजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी वे नौजवान हैं जो अभी रोजगार करना चाहते हैं. जो स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे हैं.

इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा- मोदी का परिवार नहीं है

नरेंद्र मोदी ने कहा, भ्रष्टाचारियों से भरे इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है मोदी का परिवार नहीं है. ये लोग कहते हैं कि इंडी गठबंधन के परिवारवादी नेताओं को लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए. क्या लूटने का लाइसेंस मिलना चाहिए? आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो ये उनसे भी पूछते जो मोदी से पूछ रहे हैं. परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक ये आज पूज्य बापू, जेपी, लोहिया और बाबा साहेब आंबेडकर को भी कटघरे में खड़ा करते. इन्होंने भी तो अपने परिवार को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि देश के हर परिवार के लिए जीवन खपा दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: उज्जैन में राहुल गांधी ने कहा जो डरते है नफरत उन्ही के अंदर पैदा होती है, महाकाल मंदिर पहुंचे तो लगे मोदी-मोदी के नारे लगे

मुझे गाली देने के लिए इंडिया गठबंधन ने तैयार किया नया फॉर्मूला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मैं हूं मोदी का परिवार, पीएम ने तेलंगाना से विपक्षी पार्टी के परिवारवाद की नीति पर किया कड़ा प्रहार

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा उनकी नियत युवाओं को रोजगार देने की नहीं

#KisanAndolan2024 किसान आंदोलन को हल्के में लेना भारी पड़ेगा मोदी सरकार को?