इस्लामाबाद. पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में आसिफ अली जरदारी ने जीत हासिल की है. जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने इमरान खान के कैंडिडेट को 230 वोटों से हराया. जरदारी को 411 वोट मिले, जबकि इमरान खान के कैंडिडेट सिर्फ 118 वोट हासिल कर पाए.
नवाज की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल की पार्टी पीपीपी ने मिलकर आसिफ अली जरदारी को उम्मीदवार बनाया था. वे साल 2008 में भी राष्ट्रपति बने थे. वहीं इमरान समर्थक एसआईसी पार्टी ने महमूद खान अचकजई को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था. राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हुए पाकिस्तान नेशनल असेंबली के कुछ सदस्यों ने इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. हालांकि, जरदारी का राष्ट्रपति बनना पहले से तय माना जा रहा था.
जरदारी को 5 पार्टियों का समर्थन मिला
जरदारी को अपनी पार्टी पीपीपी के अलावा नेशनल असेंबली में नवाज की पार्टी पीएमएल-एन और 3 अन्य पार्टियां का समर्थन मिला. वहीं, मौलाना फजल-उर-रहमान की जेयूआई-एफ पार्टी आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए संसद से जुड़े सभी इलेक्शन बॉयकॉट कर रही है. ऐसे में उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था.
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की तरह ही राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार का मुस्लिम होना जरूरी होता है. इस चुनाव में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) और पाकिस्तान की राज्यों से चुने गए सदस्यों ने वोट डाला. चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10.30 बजे शुरू हुई थी, जो शाम 4.30 तक चली. राष्ट्रपति चुनावों के लिए सीक्रेट बैलट से वोटिंग हुई.
पाकिस्तानी मीडिया द डॉन के मुताबिक, रविवार को नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पद से फेयरवेल दिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 29 लोगों की मौत, कई मकान ढहे, सड़कें बही
पाकिस्तान: शहबाज शरीफ दूसरी बार चुने गए देश के प्रधानमंत्री, संसदीय वोट में जीत हासिल कर बने पीएम
ईरान ने फिर पाकिस्तान में घुसकर किया हमला, जैश अल अदल का शीर्ष कमांडर ढेर
OMG: पहले शादी करवाओ, फिर पढ़ूंगा, 13 साल के पाकिस्तानी बच्चे की जिद के आगे झुके मां-बाप
पाकिस्तान में सियासी खेल पलटा, इमरान खान ने पीएम के लिए उमर अयूब का नाम आगे किया