OMG: इस ड्रिंक से प्यार के चलते 50 सालों से नहीं पिया एक भी बूंद पानी, फिर भी जिंदा है 70 वर्षीय शख्स

OMG: इस ड्रिंक से प्यार के चलते 50 सालों से नहीं पिया एक भी बूंद पानी, फिर भी जिंदा है 70 वर्षीय शख्स

प्रेषित समय :18:21:19 PM / Sat, Mar 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. सभी जानते हैं कि एक इंसान के लिए पानी सबसे ज्यादा जरूरी है. बिना पानी के इंसान 7 दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताना जा रहे हैं. जिसने लगभग पचास सालों से पानी नहीं पिया है. इस शख्स का कहना है कि वे पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला पीकर जिंदा है.

ब्राजील के बाहिया में रहने वाले 70 साल के रॉबर्ट पेड्रिरा को अगर आप कोका कोला का सबसे बड़ा फैन कहे तो कुछ गलत नहीं होगा. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के शख्स ने एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि वो पिछले 50 सालों से सिर्फ कोका कोला ही पी रहा है. इतना ज्यादा कोक पीने के बाद हाल ऐसा है कि उसे मधुमेह और दिल की बीमारी भी है, इसके बावजूद वो कोका कोला पीते हैं.

कोक के पीछे उनकी दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब वो अस्पताल में भर्ती था तो उसने वहां भी डॉक्टरों को साफ कह दिया था कि वो दवाई पानी से नहीं बल्कि कोक से लेगा. आलम ऐसा है कि उसके दिल में 6 स्टेंट पड़े हैं. उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है. पर वो किसी की बात नहीं सुनता.

अपने इस शौक को लेकर शख्स का कहना है कि वो 70 साल हो चुका है और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी चुका है और अब वो मर भी जाएगा तो किसी को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला. सोशल मीडिया पर जब शख्स की कहानी वायरल हुई तो कई लोगों को लगा कि वो झूठ बोल रहा हैं, मगर रॉबर्ट के 27 साल के पोते ने जब ये कहा कि उसने आज तक अपने दादा को पानी पीते नहीं देखा तो दुनिया इस बात को मानने लगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली वालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली

दिल्ली के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी..!

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 16 मार्च तक कोर्ट में पेश होने दिया आदेश

7 भाजपा विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, निलंबन रद्द, दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड किए गए थे

दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में छुपकर बीड़ी पी रहा था यात्री, पकड़ा गया