नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली बिल व सब्सिडी को अगले साल तक बढ़ाने की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी की शीर्ष नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी सिंह ने कहा है कि मुफ्त बिजली बिल और सब्सिडी का प्रावधान 2024.2025 में भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त बिजली बिल और सब्सिडी 2024-2025 में भी जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ. आपकी 24 घंटे बिजली जीरो पॉवर कट व फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इसमें अधिवक्ताओं के चैम्बर की भी मुफ्त बिजली शामिल है. उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी को लेकर कई लोगों के मन में संशय था कि अगले साल मिलेगी या नहीं मिलेगी. मैं आपको बता दूं कि इन लोगों ने तो इसे रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन आपके बेटे ने ये काम भी करवा ही लिया. केजरीवाल ने कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल दिल्ली व पंजाब में मिलती है. बाक़ी पूरे देश में लंबे लंबे पॉवर कट लगते हैं. हज़ारों रुपए बिजली बिल भरने पड़ते हैं. क्योंकि दिल्ली में ईमानदार व पढ़े लिखे लोगों की सरकार है. दिल्ली के वित्त मंत्री द्वारा 76000 करोड़ रुपये का बजट पेश करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से इंडिया ब्लॉक के सभी 7 उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया और कहा कि दिल्ली के लोग उनके परिवार की तरह हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 16 मार्च तक कोर्ट में पेश होने दिया आदेश
7 भाजपा विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, निलंबन रद्द, दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड किए गए थे
दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में छुपकर बीड़ी पी रहा था यात्री, पकड़ा गया
दिल्ली में सभी महिलाओं को मिलेंगे हजार रुपए, बजट में सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान
अब दिल्ली दूर नहीं: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर में ट्रेनें रोकने का ऐलान