पहली बार 10 ग्राम सोना 65,500 के पार हुआ, इस साल 70 हजार पर पहुंचने की उम्मीद

पहली बार 10 ग्राम सोना 65,500 के पार हुआ, इस साल 70 हजार पर पहुंचने की उम्मीद

प्रेषित समय :14:32:55 PM / Mon, Mar 11th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. सोना आज यानी सोमवार (11 मार्च को) ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 680 रुपए बढ़कर 65,635 रुपए पर पहुंच गया है. इससे पहले 7 मार्च को सोना पहली बार 65 हजार के पार निकला था.
वहीं, आज चांदी में भी तेजी है. ये 274 रुपए महंगी होकर 72,539 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुई. इससे पहले बीते दिन चांदी का भाव 72,265 रुपए था. चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था.

सोने में तेजी के यह हैं मुख्य कारण

- 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका
- शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है
- दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे

मार्च में अब तक 3 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना

मार्च में अब तक सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है. महीने की शुरुआत यानी 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 11 मार्च को 65,635 रुपए पर आ गया है. यानी सिर्फ 11 दिनों में ही इसकी कीमत में 3,043 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. वहीं चांदी भी 69,977 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 72,539 रुपए पर आ गई थी.

70 हजार तक जा सकता है सोना

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है. इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.

2023 में 8 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ था सोना

साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था. यानी साल 2023 में इसकी कीमत में 8,379 रुपए की तेजी आई. वहीं चांदी भी 68,092 रुपए से बढ़कर 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Chhattisgarh: महासमुंद में कार से मिला 2 करोड़ का सोना, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, 6 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

गया हवाई अड्डा पर नौ करोड़ रुपए के सोना के साथ दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार

खरीदारों के लिए अच्छी खबर, सोना हुआ सस्ता चांदी भी लुढ़की

सोने की कीमतों में लगातार तेजी, 62,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना