Chhattisgarh: महासमुंद में कार से मिला 2 करोड़ का सोना, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, 6 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh: महासमुंद में कार से मिला 2 करोड़ का सोना, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, 6 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई

प्रेषित समय :21:23:24 PM / Thu, Jan 18th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से तीन किलो 126 सोना जब्त किया है. पकड़े गए सोने की कीमत 2 करोड़ 6 हजार 400 रुपए बताई जा रही है. पुलिस अब ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि उक्त सोना कहां से ला रहा है.

इस संबंध में एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया किए आज साइबर सेल व सिंघोड़ा पुलिस की टीम नेशनल हाईवे-53 की अंतर्राज्यीय सीमा रेहटीखोल चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. तभी ओडिशा की ओर से आ रही होंडा सिटी कार को रोककर तलाश की गई तो एक चेम्बर दिखाई दिया, जिसे खोला तो उसमें तीन पैकेट में  सोने के 11 बिस्किटए 3 छोटी और 5 बड़ी सोने की पट्टी मिली. सोने का वजन 3 किलो 126 ग्राम निकला. पुलिस ने कार चालक ने पूछताछ की तो गोलमोल जबाव देने लगा. पुलिस ने कार व सोना जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. सोना तस्करी के मामलो को देखते हुए पुलिस डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को सौंपने की तैयारी कर रही है. बताया जाता है किए सोना पश्चिम बंगाल के खडग़पुर से लेकर महाराष्ट्र के पुणे ले जाया जा रहा था. गौरतलब है कि महासमुंद जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने 13 जनवरी को भी महाराष्ट्र पासिंग कार की पिछली सीट के नीचे बने चेंबर से करीब 5 करोड़ रुपए का 7 किलो 861 ग्राम सोना बरामद किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग

छत्तीसगढ़: जादू-टोना के शक में महिला से निर्दयता, मारपीट, गर्म लोहे से दागा, गंभीर

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कालेज, सीएम साय का प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के मनसूबे को झटका, सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो आईईडी बरामद किया

छत्तीसगढ़: पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो आईईडी बरामद