अभिमनोज. अंततः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई है.
बड़ा सवाल यह है कि इसका क्या असर होगा? नागरिकता संशोधन अधिनियम के ऐलान के बाद पूर्वी दिल्ली के यमुनापार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, सुरक्षा बलों के द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है.
इसके बाद कई प्रतिक्रियाएं आई हैं....
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि- जब देश के नागरिक रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए नागरिकता कानून लाने से क्या होगा?
जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है, भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गए?
सीएए लागू होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश बोले कि- चुनाव के चलते सीएए लागू किया गया है, तो उधर तीखे तेवर दिखाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि- किसी को डिटेंशन कैंप जाने नहीं दूंगी!
इसके कुछ असर यह हैं कि....
1. बीजेपी का अपना वोट बैंक मजबूत होगा, तो ममता बनर्जी सहित विपक्ष का भी वोट बैंक मजबूत होगा.
2. यदि इसके कारण अप्रिय घटनाएं होती हैं, तो ध्रुवीकरण जोर पकड़ेगा.
3. देश के ज्यादातर राज्य प्रत्यक्ष रूप से इससे अप्रभावित रहेंगे, लिहाजा चुनाव के नतीजों पर इसका कोई खास असर नहीं होगा!
देखना होगा कि सीएए से लोकसभा चुनाव में किस तरह से फायदा उठाने की कोशिश होती है?
Akhilesh Yadav @yadavakhilesh
जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा?
जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है, भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये?
चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’
का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी....
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1767177503955898786
चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली वालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली
दिल्ली के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी..!
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 16 मार्च तक कोर्ट में पेश होने दिया आदेश
7 भाजपा विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, निलंबन रद्द, दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड किए गए थे