होलाष्टक में कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए

होलाष्टक में कौन-कौन से कार्य नहीं करने चाहिए

प्रेषित समय :21:45:11 PM / Wed, Mar 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तिथि तक होलाष्टक माना जाता है.  होली तक होलाष्टक  रहता है  इस बार 17 मार्च से 25 मार्च तक है जो काम नहीं करना है वह है-
1. विवाह करना
2. वाहन खरीदना
3. घर खरीदना
4. भूमि पूजन
5. गृहप्रवेश
6. 16 संस्कार 
7. यज्ञ, हवन या होम
8. नया व्यापार शुरु करना
9. नए वस्त्र या कोई वस्तु खरीदना
10. यात्रा करना
होलाष्टक को ज्योतिष की दृष्टि में एक दोष माना जाता है. विवाहिताओं को इस दौरान मायके में रहने की सलाह दी जाती है. विशेष रूप से इस समय विवाह, नए निर्माण व नए कार्यों को आरंभ नहीं करना चाहिए. ऐसा ज्योतिष शास्त्र का कथन है. अर्थात्‌ इन दिनों में किए गए कार्यों से कष्ट, अनेक पीड़ाओं की आशंका रहती है तथा विवाह आदि संबंध विच्छेद और कलह का शिकार हो जाते हैं या फिर अकाल मृत्यु का खतरा या बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

होलाष्टक का विचार विषय कहां किस विषय पर भारत देश में लागू होता है!

जानिए पूजा पाठ करने से क्या क्या होते हैं फ़ायदे

मां दुर्गा की पूजा या साधना करने वाले आखिरी में प्रार्थना मंत्र अवश्य पढ़ें