लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार का सस्‍ते पेट्रोल और डीजल का तोहफा, 2 रुपये लीटर घटे दाम

लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार का सस्‍ते पेट्रोल और डीजल का तोहफा, 2 रुपये लीटर घटे दाम

प्रेषित समय :08:37:47 AM / Fri, Mar 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार को आम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने गुरुवार देर शाम पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती कर दी है. नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. 22 महीने बाद तेल के दाम घटाए गए है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों (रीटेल प्राइज) में कटौती एक ऐसा फैसला है, जिस पर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को बहुत ठंडे दिमाग से विचार करना होगा. हाल ही में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में कटौती के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा। डीजल से चलने वाले 58 लाख से ज्‍यादा भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने से कई तरह के फायदे होंंगे। इससे लोगों की डिस्‍पोजेबल इनकम बढ़ेगी। टूरिज्‍म और ट्रैवल इंडस्‍ट्री को बढ़ावा मिलेगा। महंगाई कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। उपभोक्ता विश्वास और खर्च में बढ़ोतरी होगी। परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च में कमी आएगी। लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण और खुदरा क्षेत्रों के लिए प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। किसानों के लिए ट्रैक्टर संचालन और पंप सेट पर खर्च कम होगा।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कमी एक ऐसा निर्णय है जिस पर अस्थिरता को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (ओएमसी) को बहुत ठंडे दिमाग से विचार करना होगा। इसमें ग्‍लोबल एनर्जी मार्केट, भू-राजनीतिक चुनौतियों और कंपनियों की वित्तीय सेहत देखनी होगी। पुरी ने यह संकेत भी द‍िया था क‍ि ईंधन बिक्री पर प्रॉफ‍िटेब‍िल‍िटी के मामले में ओएमसी अभी भी पूरी तरह से मुश्किल से बाहर नहीं आई हैं। वे अभी भी डीजल बिक्री पर अंडर-रिकवरी कर रही हैं। लेकिन, उन्होंने इसकी मात्रा तय नहीं की है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक देश-एक चुनाव: कमिटी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी रिपोर्ट, संविधान में संशोधन की सिफारिश

लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं

लोकसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर और गढ़वाल से बलूनी को मिली टिकट