फ्लिपकार्ट पर 65 इंच स्मार्ट टीवी को आधी कीमत में खरीदने का मौका

फ्लिपकार्ट पर 65 इंच स्मार्ट टीवी को आधी कीमत में खरीदने का मौका

प्रेषित समय :08:59:52 AM / Sat, Mar 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 65 इंच के टीवी को 52 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. अगर आप अपने लिए एक बड़ी स्क्रीन का टीवी खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस टीवी की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं Flipkart पर Hisense Tornado स्मार्ट टीवी को कितने कम में खरीदा जा सकता है. 

Hisense Tornado 65 inch Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2023: यह बिल्ट-इन JBL साउंडबार के साथ आता है. इसमें 25W का सबवूफर और 120 हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है. वैसे तो इसकी कीमत 99,999 रुपये है लेकिन इसे 52 फीसद डिस्काउंट के साथ 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास SBI का कार्ड है तो 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, हर महीने 1,688 रुपये देकर इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही 3,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. 

इस स्मार्ट टीवी के साथ 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी दी जा रही है. इस टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Youtube ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. यह गूगल टीवी है. इसमें 65 इंच की स्क्रीन दी गई है जो अल्ट्रा एचडी (4K) 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसका साउंड आउटपुट 61W है.इसके साथ ही डॉल्बी एटमस का सपोर्ट दिया गया है. इसमें कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं जिसमें गूगल टीवी, रिमोट फाइंडर, वॉयस रिमोट, Ok Google, Share To TV और Apple Airplay शामिल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 2.1, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह बेजललेस डिजाइन के साथ आता है. साथ ही इसका डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#BiharPolitics इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने ही एनडीए की 4 सीटें कम कर दी, सोचो- जनता कितनी कम करेगी?

#BiharPolitics इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने ही एनडीए की 4 सीटें कम कर दी, सोचो- जनता कितनी कम करेगी?

छत्तीसगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर के स्मार्ट टीवी में चला अश्लील वीडियो, ट्रस्ट का कर्मचारी गिरफ्तार

फिर अभेद बनी अयोध्या: 10,000 सीसीटीवी कैमरे, AI से लैस ड्रोन, चप्पे-चप्पे पर स्नाइपर्स