अमेरिका में रिलीज होने जा रही 'महादेव का गोरखपुर'

अमेरिका में रिलीज होने जा रही

प्रेषित समय :11:49:14 AM / Tue, Mar 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अभिनेता और सांसद रवि किशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म पहली बार है कि कोई भोजपुरी फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में एक साथ रिलीज होने जा रही है। इतना नहीं भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह भी पहली बार होने जा रहा है कि कोई फिल्म अमेरिका में भी रिलीज होने जा रही है। रवि किशन मानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता होने की बहुत तोहमत लगी है, इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आएगा।

रवि किशन की फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' का जब से टीजर  लांच हुआ है इस फिल्म के प्रति दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है। फिल्म के टीजर  में रवि किशन का दो अवतार नजर आ रहा है। जिसमें  एक लुक में वह रौद्र रूप में महादेव के अंश के रूप में,  तो दूसरे लुक में पुलिस अधिकारी  की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दो कालखंड की कहानी में दिखाया गया है। रवि किशन कहते हैं, 'अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी बताना अच्छा नहीं होगा, लेकिन मुझे इतना यकीन है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की दिशा और दशा बदल देगी। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि महादेव जी ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है।' 

फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' 29 मार्च को पूरे भारत में पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होने जा रही है। इसी के साथ यह फिल्म भोजपुरी में इंग्लिश सब टाइटल के साथ अमेरिका के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रवि किशन कहते हैं, 'भोजपुरी इतिहास की पहली फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' पांच भषाओं में रिलीज हो रही हैं। भारत के अलावा अमेरिका के 12 सिनेमाहॉल में इस फिल्म का रिलीज होना, भोजपुरी समाज और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। हमरे माटी क बोली अब पूरा विश्व देखी, हर हर महदेव।' 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आयुष शर्मा ने जारी किया फिल्म ‘रुसलान’ का नया पोस्टर

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सोफिया लियोन का 26 साल की उम्र में निधन