नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार 10 मार्च को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. संजय सिंह लगातार दूसरी बार आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद बने हैं. संजय सिंह दिल्ली उत्पाद नीति केस में लंबे समय से जेल में हैं, कोर्ट की अनुमति पर आज वो राज्यपाल सचिवालय में शपथ लेने पहुंचे थे.
राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें राज्य सभा सांसद पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. संजय सिंह को आम आदमी पार्टी ने जनवरी माह में राज्यसभा के लिए नामित किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उनकी थपथ स्थगित हो रही थी. संजय सिंह जब आज जब दोबारा राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ लेने के लिए पहुंचे तब वो अपने पूरे जोश भरे अंदाज में थे. कोर्ट की परमीशन पर जब वो जेल से शपथ लेने पहुंचे तो आम आदमी पार्टी के नेताओं में गजब का उत्साह था.
संजय सिंह की पत्नी अनीता ने यह कहा
इस अवसर पर संजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अनीता सिंह भी मौजूद थीं. इस मौके पर अनीता सिंह ने कहा यह हमारे लिए खुशी का दिन है. आखिरकार संजय सिंह शपथ ले ली. वह निश्चित रूप से उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दी हैं. कोर्ट से मिली थी परमीशन बता दें दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए चुने गए संजय सिंह को कोर्ट ने शपथ लेने की परमीशन दी थी. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने 16 मार्च को ये आदेश दिया था साथ ही तिहाड़ जेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था. परिवार से मिलने की थी दी कोर्ट ने इजाजत शराब नीति मामले के आरोपी संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में शपथ के लिए संसद में ले जाया जाए और उन्हें किसी से भी ना ही फोन पर और ना ही किसी व्यक्ति से बात करने की अनुमति दी जाए. अदालत ने इस अवसर पर उनके वकील और परिवार के सदस्यों से मिलने की परमिशन दी थी.
अक्टूबर 2023 में संजय सिंह हुए थे गिरफ्तार
बता दें अक्टूबर 2023 में आप सांसद सिंह के नॉर्थ एवेन्यू स्थित घर पर तलाशी के बाद अरेस्ट किया था. उत्पाद शुल्क मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर के बाद संजय सिंह आप के तीसरे नेता थे जिनको इस मामले में अरेस्ट किया गया है.
संजय सिंह पर क्या हैं आरोप?
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार उत्पाद शुल्क मामले के एक आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा, जो बाद में इस मामले में सरकारी गवाह बन गए उन्होंने संजय सिंह को दो करोड़ रुपये नकद देने की बात कही थी. इसके साथ ही उसने बयान दिया था कि संजय सिंह ने कुछ व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जरिए शराब नीति में बदलाव सुनिश्चित किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डब्ल्यूपीएल : बैंगलोर पहली बार बनी चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराया
दिल्ली शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल को 15 हजार के बेल बॉन्ड पर मिली जमानत
फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, शेफाली ने खेली 71 रन की पारी