केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिलने से हैं खफा

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पद से दिया इस्तीफा, लोकसभा की एक भी सीट नहीं मिलने से हैं खफा

प्रेषित समय :15:41:11 PM / Tue, Mar 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. एनडीए की सीट शेयरिंग में खाली हाथ रहने के बाद आरएलजेपी चीफ पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. पशुपति पारस ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई. प्रेस कांफ्रेंस में पशुपति पारस ने कहा कि उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई. पशुपति पारस मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे.

बता दें कि सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा मिलने से पशुपति पारस नाराज हैं. उन्हें सबसे बड़ी नाराजगी इस बात की है कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई. साथ ही सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बात तक नहीं की गई. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो चुका है. बंटवारे के तहत, बीजेपी एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. अन्य सहयोगी दलों की बात करें तो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतन राम मांझी की पार्टी एचएएम को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है. लेकिन इसमें पशुपति पारस की आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं दी गई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आंध्रप्रदेश में एनडीए दलों के बीच सीटों का बंटवारा: भाजपा को 6 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटें मिलीं

यूपी : विधान परिषद चुनाव में एनडीए के 10 और सपा के तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

#Elections2024 पल-पल इंडिया ने कहा था- बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा उलझेगा?

#BiharPolitics इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने ही एनडीए की 4 सीटें कम कर दी, सोचो- जनता कितनी कम करेगी?