6 साल बाद क्रिकेट कॉमेंट्री में सिद्धू की वापसी, IPL से करेंगे शुरुआत, पोस्ट शेयर की- सरदार ऑफ कॉमेंट्री इज बैक

6 साल बाद क्रिकेट कॉमेंट्री में सिद्धू की वापसी, IPL से करेंगे शुरुआत, पोस्ट शेयर की- सरदार ऑफ कॉमेंट्री इज बैक

प्रेषित समय :16:12:52 PM / Tue, Mar 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चंडीगढ़. कांग्रेस के सीनियर लीडर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे. शुरुआत 22 मार्च को होने वाले पहले मैच से होगी. स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी. लिखा- सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक. सिद्धू ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है.

सिद्धू शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल बीएल पुरोहित से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. मीडिया से कहा था कि वे इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने यह बात जरूर कही थी कि क्रिकेट की कॉमेंट्री छोडऩे की वजह से उन्हें फाइनेंशियल नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा था कि मुश्किल समय में किरदार की पहचान होती है.

2018 में आखिरी बार कॉमेंट्री की

नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे. वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह खिलाड़ी बने. अपने पिता की इस इच्छा को पूरी करने के लिए सिद्धू क्रिकेट में आए. 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं.

टेस्ट में 3,202 और वनडे में 4,413 रन बनाए हैं. करीब 17 साल क्रिकेट की दुनिया में रहने के बाद, 1999 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री में भी हाथ आजमाया. सिद्धू ने आखिरी बार 2018 में कॉमेंट्री की थी. पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वह कॉमेंट्री पैनल से बाहर हो गए. इसके बाद उन्होंने अपने सारे टीवी शो भी छोड़ दिए थे.

कॉमेंट्री में लौटने की वजह क्या?

पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि सिद्धू कांग्रेस में बिल्कुल अलग पड़ गए थे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही थी. वह करीब 2 महीने से पार्टी से बिल्कुल अलग चल रहे थे. वहीं पार्टी हाईकमान में उनकी पैठ कमजोर पड़ रही थी. लोकसभा चुनाव न लडऩे का ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं, विधानसभा चुनावों में भी अभी 3 साल का समय है. ऐसे में सिद्धू ने दोबारा टीवी की दुनिया में जाने की राह चुनी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डब्ल्यूपीएल : बैंगलोर पहली बार बनी चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराया

दिल्ली शराब घोटाला मामले में CM केजरीवाल को 15 हजार के बेल बॉन्ड पर मिली जमानत

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, शेफाली ने खेली 71 रन की पारी

दिल्ली के CM केजरीवाल के घर बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन, कहा था शरणार्थी आए तो लूट, चोरियां बढ़ेगी