पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में कांग्रेस नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला आज भी जारी है. अब पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने आज भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया. ऐसा माना जा रहा है कि 27 मार्च को दीपक सक्सेना भी शामिल हो सकते है. छिंदवाड़ा से विधायक रह चुके दीपक सक्सेना को पूर्व सीएम कमलनाथ का सबसे करीबी माना जाता है.
गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई व कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया. तब वे विधानसभा सदस्य नहीं थे उनके लिए प्रोटेम स्पीकर रहे दीपक सक्सेना ने फरवरी 2019 में पद से इस्तीफा देकर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट खाली की थी. इसके बाद उपचुनाव जीतकर कमलनाथ विधायक बने थे. दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी देते हुए पुराने संबधों का हवाला दिया है. उन्होंने लिखा वर्तमान परिस्थिति मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकूंगा. इस कारण मैं विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं. प्रदेश भाजपा कार्यालय में अजय सक्सेना के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थक व रीवा के पूर्व सांसद देवराज सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर, नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. वहीं पूर्व विधायक सरियाम की बेटी सुहागवती सरियाम भी भाजपा में शामिल हो गई. भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य है. जहां इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. होली के बाद बूथ स्तर पर ये अभियान चलाया जाएगा. हम इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक 14 हजार से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाशिवरात्रि पर उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द, यह है कारण
MP: जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित 6 शहरों में चलेगी 552 ई-बसें, कैबिनेट ने दी मंजूरी